Trump immigration ban: ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों के नागरिकों के आव्रजन आवेदन पर लगाई रोक

2 Min Read

Trump immigration ban

वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने 19 उच्च-जोखिम वाले देशों के नागरिकों के सभी आव्रजन आवेदनों जैसे ग्रीन कार्ड, नैचुरलाइजेशन और अन्य लाभ पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यूएस नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) द्वारा जारी मेमो के अनुसार, इन देशों से आने वाले सभी प्रवासियों के मामलों की पुनर्समीक्षा की जाएगी और आवश्यक होने पर दोबारा साक्षात्कार भी होगा।

प्रशासन के अनुसार

यह कदम वॉशिंगटन में थैंक्सगिविंग समारोह के दौरान हुई गोलीबारी के बाद उठाया गया, जिसमें अफगान मूल के संदिग्ध ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर हमला किया था। घटना में एक सैनिक की मौत हो गई थी। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा जोखिम को देखते हुए यह सख्त कार्रवाई जरूरी है। जिन देशों पर यह रोक लागू की गई है, उनमें अफगानिस्तान, इरीट्रिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, यमन, हैती, म्यांमार, चाड सहित कुल 19 देश शामिल हैं। इन देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड, शरण, वीजा और अन्य आवेदनों की भी व्यापक समीक्षा होगी।

यूएससीआईएस ने स्पष्ट किया

यूएससीआईएस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बाइडन प्रशासन के दौरान मंजूर किए गए लाभों की भी दोबारा जांच की जाएगी। अगले 90 दिनों में ऐसे मामलों की प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी, जिन्हें प्रवर्तन एजेंसियों के पास भेजा जा सकता है। आलोचकों ने इसे “अत्यधिक कठोर” और “सामूहिक सजा जैसा कदम” बताया है, जबकि ट्रंप प्रशासन ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूरी कहा है।

Share This Article
Exit mobile version