राजधानी रांची में सड़क सुधार की नई व्यवस्था,सड़क पर गड्ढा दिखा तो 24 घंटे में होगी मरम्मत

3 Min Read
रांची में सड़क सुधार की नई व्यवस्था लागू। गड्ढा दिखते ही 24 घंटे में मरम्मत होगी, 10 प्रमुख सड़कों के लिए बनीं डेडिकेटेड टीमें।

रांची। रांची को एक व्यवस्थित और आधुनिक राजधानी के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। पहली बार शहर की 10 प्रमुख और अत्यधिक व्यस्त सड़कों की नियमित देखरेख के लिए 10 डेडिकेटेड मैनेजमेंट टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर गठित इन टीमों में प्रत्येक टीम की जिम्मेदारी एक सड़क की होगी। हर टीम का नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता को बनाया गया है, जो संबंधित सड़क की व्यवस्था के लिए पूरी तरह जवाबदेह होंगे।

नगर निगम के अनुसार, यदि किसी सड़क पर गड्ढा बनता है, दरार पड़ती है या सड़क की परत उखड़ती है तो उसकी मरम्मत 24 घंटे के भीतर कराई जाएगी। इसके अलावा रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग, लेफ्ट फ्री लेन का निर्माण, नालियों की सफाई, जलजमाव की समस्या का समाधान और मैनहोल ढक्कनों की मरम्मत भी टीम की जिम्मेदारी होगी। अवैध पानी कनेक्शन, अनधिकृत होर्डिंग और अतिक्रमण हटाने का कार्य भी इन्हीं टीमों को सौंपा गया है।

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर

नगर निगम ने जिन सड़कों को चयनित किया है, उनमें कचहरी चौक से राजेंद्र चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक, राजेंद्र चौक से बिरसा चौक, कचहरी चौक से पिस्का मोड़, न्यू मार्केट चौक से अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक से कांके हॉस्पिटल रोड, कचहरी चौक से बूटी मोड़ वाया रेडियम रोड समेत अन्य प्रमुख मार्ग शामिल हैं, जहां वीआईपी और ट्रैफिक मूवमेंट अधिक रहता है।

हरियाली और फूड जोन पर भी फोकस

टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने, डिवाइडर पर पौधारोपण, फूड जोन विकसित करने और सड़क किनारे रोशनी, पानी व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं विकसित करने पर भी जोर रहेगा।

विशेषज्ञों की राय

भास्कर एक्सपर्ट और सेवानिवृत्त अभियंता एसके सिंह ने इस पहल को सराहनीय बताया, लेकिन साथ ही कहा कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की कमी एक बड़ी चुनौती हो सकती है। अब देखना होगा कि यह व्यवस्था धरातल पर कितनी प्रभावी साबित होती है।

Share This Article
Exit mobile version