अंश–अंशिका सकुशल वापसी पर जश्न
रांची। राजधानी के चर्चित अंश–अंशिका लापता मामले में बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। बच्चों के घर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और राहत की सांस लेते हुए जश्न मनाने लगे। गाना-बजाना, ढोल और रंग-गुलाल के साथ लोग अपनी खुशी खुलकर जाहिर कर रहे हैं। लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए और बच्चों के सुरक्षित लौटने को बड़ी राहत बताया। कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे। माहौल ऐसा था जैसे पूरा मोहल्ला इस खुशखबरी का हिस्सा बन गया हो। इस बीच पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी लोगों ने संतोष जताया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले के खुलासे की दिशा में जांच आगे बढ़ा रही है।
पुलिस ने की आतिशबाजीः
इधर डीजीपी की प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद पुलिसकर्मियों के लिए रिवार्ड की घोषणा की गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी खुशी का इजहार किया। जमकर आतिशबाजी की गई। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मी भी बच्चों की बरामदगी से काफी प्रसन्न हैं।
