Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका को 50 अरब डॉलर का मुनाफा, चीन की प्रतिक्रिया रही कमजोर

2 Min Read

Donald Trump:

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ रणनीति ने अमेरिका को आर्थिक रूप से जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। सरकारी बजट आंकड़ों के अनुसार, ट्रंप की व्यापारिक नीतियों के कारण अमेरिका को अब तक लगभग 50 अरब डॉलर का अतिरिक्त कस्टम रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में कई उत्पादों पर भारी-भरकम सीमा शुल्क लगाए, जिससे राजस्व में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के अधिकतर व्यापारिक साझेदारों ने इन टैरिफ के जवाब में कोई सख्त कदम नहीं उठाया। केवल चीन और कनाडा ने ही ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाइयां कीं, जिनमें 10% से लेकर 50% तक के शुल्क शामिल थे। हालांकि, इन प्रतिक्रियाओं का अमेरिकी व्यापार और राजस्व पर सीमित प्रभाव रहा।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में कस्टम ड्यूटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 47 अरब डॉलर अधिक रहा, और कुल कलेक्शन 64 अरब डॉलर तक पहुंच गया। साथ ही, जून में ही यह पहली बार 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा। चीन की ओर से की गई जवाबी टैरिफ कार्रवाई का प्रभाव बहुत कम रहा है। मई 2025 में चीन का टैरिफ रेवेन्यू मात्र 1.9% की वृद्धि दिखा सका, जिससे साबित होता है कि ट्रंप की टैरिफ नीति ने चीन को कड़ी टक्कर दी और अमेरिकी खजाने को मजबूती प्रदान की। यह नीति भले ही वैश्विक व्यापारिक रिश्तों को प्रभावित कर रही हो, लेकिन फिलहाल अमेरिका को इससे आर्थिक रूप से भारी लाभ मिल रहा है।

Donald Trump’s aggressive tariff policy

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, अमेरिका पार्टी का किया बचाव

Share This Article
Exit mobile version