Parliament Winter Session:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और माहौल पहले से ही गर्म है। दूसरे दिन भी विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अब तीसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रहने की संभावना है।
SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग:
दरअसल, SIR मुद्दे पर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष चाहता है कि सरकार सदन में इस पर स्पष्ट बयान दे और चुनाव सुधारों पर खुलकर चर्चा हो। वहीं सरकार का कहना है कि सदन का एजेंडा विपक्ष तय नहीं कर सकता।
दूसरे दिन जैसे ही सत्र शुरू हुआ, विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। सत्ता पक्ष की ओर से महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा कराने की कोशिश हुई, लेकिन विपक्ष का विरोध हावी रहा। हंगामा बढ़ने पर दोनों सदनों की कार्यवाही अगले दिन सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। आज के सत्र में भी माहौल गरम रहने के संकेत हैं, और विपक्ष-सरकार के बीच टकराव जारी रहने की पूरी संभावना दिख रही है।
