DSPMU fee hike protest: DSPMU में फीस वृद्धि के के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी, आंदोलन का तीसरा दिन

1 Min Read

DSPMU fee hike protest:

रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी है। आंदोलन का यह तीसरा दिन है। आदिवासी छात्र संघ और अन्य छात्र संगठन मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरने पर बैठे हैं।

मुख्य द्वार पर तालाबंदीः

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की फीस वृद्धि की नीति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर कक्षाओं में प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया है। उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से वे चरणबद्ध तरीके से फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा।

तालाबंदी के कारणः

विश्वविद्यालय में न केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे यह आंदोलन जारी रखेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस विरोध के चलते कैंपस में शिक्षा और शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं, और छात्र-शिक्षक दोनों ही इससे परेशान हैं।

Share This Article
Exit mobile version