Youth climbs tower incident
बोकारो। बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई।
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान भोजराज चंदेल के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के गुना जिले के जौहरी गांव का रहने वाला है। भोजराज प्रेम प्रसंग के चलते बोकारो आया था। उसकी पहचान हरला थाना क्षेत्र के नेपालीपद की रहने वाली युवती अंजलि से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध स्थापित हो गया। बताया गया कि अगस्त 2025 में युवती घर से भागकर भोजराज के पास पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद किया था। युवती ने न्यायालय में स्वेच्छा से घर छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद भोजराज युवती से शादी करने के इरादे से दोबारा बोकारो पहुंचा, लेकिन युवती के पिता ने विवाह से साफ इनकार कर दिया।
परिजनों के इनकार से आहत भोजराज बसंती मोड़ स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा। उसने इंटरनेट के जरिए हरला थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर हासिल किया और खुद फोन कर अपनी स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
युवक को सुरक्षित तरीके से टावर से नीचे उतारा गया
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने मोबाइल फोन के जरिए युवक से बातचीत शुरू की और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद युवक मान गया और सुरक्षित तरीके से टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसे समझा-बुझाकर शांत किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक पूरी तरह सुरक्षित है और स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद युवक को समझाकर आगे कोई गलत कदम न उठाने की सलाह दी है।
