Sadhvi Prem Baisa death: कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौ’त, जांच में जुटी पुलिस

2 Min Read

Sadhvi Prem Baisa death:

जोधपुर, एजेंसियां। राजस्थान की चर्चित 23 वर्षीय कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला तब और रहस्यमय हो गया, जब मौत के करीब चार घंटे बाद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कथित सुसाइड पोस्ट सामने आया।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार, साध्वी प्रेम बाईसा को उनके पिता वीरमनाथ और एक युवक कार से जोधपुर के पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साध्वी की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल को ध्यान में रखा जा रहा है।

साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को लेकर राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया सामने आई है। राजस्थान के सांसद और वरिष्ठ नेता हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल डिटेल्स, परिवार और करीबी लोगों के बयान सहित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share This Article
Exit mobile version