Tejas plane crash:
दुबई/कांगड़ा, एजेंसियां। दुबई के अल-मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन सियाल (37) की शहादत ने देश को गमगीन कर दिया। कोयंबटूर तैनात नमन सियाल तेजस विमान के साथ एरोबैटिक करतब दिखा रहे थे, तभी विमान का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि निगेटिव जी-टर्न के दौरान तेजस तेजी से नीचे आया और विंग कमांडर समय रहते बाहर नहीं निकल सके। वायरल वीडियो से यह आशंका बढ़ी कि अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण के कारण पायलट के लिए नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो गया।
जांच आदेश:
हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) की जांच से ही स्पष्ट होगा कि विमान में कोई तकनीकी खामी थी या एरोबैटिक मोड़ के दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के डीजी, एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने कहा कि किसी तकनीकी गड़बड़ी या साजिश पर फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी सभी पहलुओं तकनीकी, सॉफ्टवेयर, ईंधन और पुर्जों में सैबोटाज की बारीकी से जांच करेगा।
तेल रिसाव दावे को सरकार ने किया खारिज:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेजस से तेल रिसाव होने का दावा किया गया था। सरकार ने इसे भ्रामक बताया। पीआईबी की तथ्य-जांच इकाई ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाई दे रहा पदार्थ तेल नहीं, बल्कि पानी है, जो विमान की पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली और ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम से निकलता है। दुबई की नम जलवायु में यह सामान्य प्रक्रिया है।
परिवार और देश का शोक:
नमन सियाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कांगड़ा जिले के सेराथाना में पहुंचाया जाएगा। उनके पिता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ ने बताया कि नमन ने 16 साल भारतीय वायुसेना में सेवा दी। वे अपनी 10 वर्षीय बेटी को पीछे छोड़ गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना जताई।
विंग कमांडर नमन सियाल की शहादत उन वीर योद्धाओं की याद दिलाती है जो देश की प्रतिष्ठा के लिए सर्वोच्च जोखिम उठाते हैं।
