CBSE 10th two-session update:
नई दिल्ली, एजेंसियां। CBSE ने 10वीं की दो-सेशन वाली परीक्षा को लेकर स्पष्ट नियम जारी किए हैं। हालिया वेबिनार में बोर्ड ने देशभर के स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ साझा किया कि दूसरे सेशन में छात्र केवल तीन पेपर ही दे सकेंगे। यह विकल्प छात्रों द्वारा सेशन फॉर्म भरते समय तय किए जाएंगे। बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि यह भ्रम कि दूसरा सेशन सभी विषयों की दोबारा परीक्षा का मौका देगा, अब पूरी तरह खत्म हो गया है।
12वीं के लिए कोई बदलाव नहीं:
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि 12वीं की परीक्षा में अभी भी एक ही सेशन का सिस्टम लागू रहेगा। 12वीं के छात्र JEE, NEET और CLAT जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते हैं, इसलिए बोर्ड ने पारंपरिक प्रणाली को बनाए रखा है।
पहले सेशन में फेल होने पर प्रक्रिया:
यदि कोई छात्र पहले सेशन में फेल होता है, तो दूसरा सेशन उसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा जैसा होगा। यह स्वतः अधिकार नहीं है, छात्र को निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा।
रिजल्ट और मार्कशीट:
पहले सेशन का रिजल्ट 30 अप्रैल तक डिजीलॉकर पर अपलोड किया जाएगा, लेकिन इस चरण में मार्कशीट जारी नहीं होगी। दूसरे सेशन का रिजल्ट 30 जून तक घोषित होगा, और इसके बाद छात्रों को असली मार्कशीट प्रदान की जाएगी।
बेस्ट स्कोर ही अंतिम:
दूसरे सेशन में दिए गए तीन पेपरों के अंकों की तुलना पहले सेशन के अंकों से की जाएगी और बेहतर स्कोर को अंतिम माना जाएगा। इससे छात्रों को अपनी प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलेगा और साल भर की मेहनत का उचित मूल्यांकन होगा।
