Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की, लेकिन कुछ ही समय में बाजार ने मजबूती पकड़ ली। बीएसई सेंसेक्स 84,022.09 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 की ओपनिंग 25,840.40 पर हुई। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों की खरीदारी लौटती दिखी, जिससे सेंसेक्स करीब 176 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,357 के आसपास कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 46 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 25,923 के स्तर पर पहुंच गया और 25,000 के अहम स्तर के ऊपर बना रहा।
ब्रॉडर मार्केट में दबाव
जहां प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में रहे, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है।
वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की नजर
निवेशक आज अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो भारत पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 500 प्रतिशत टैरिफ से जुड़ा है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैलेंस शीट आंकड़े, नॉन-फार्म पेरोल, बेरोजगारी दर और चीन से आने वाले महंगाई के आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर बैंक लोन ग्रोथ और विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों पर नजर बनी हुई है।
एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख
एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 0.54 प्रतिशत चढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 0.46 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत और कोस्डैक 0.21 प्रतिशत गिर गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा।
अमेरिकी बाजार और डॉलर की स्थिति
गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 270 अंक चढ़ा, जबकि नैस्डैक में गिरावट रही। डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती देखी गई, वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 90.03 पर बंद हुआ।
