Pregnant Woman Death Bhagalpur: भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

3 Min Read

Pregnant Woman Death Bhagalpur

पटना, एजेंसियां। बिहार के भागलपुर जिले से एक हैरान करने वाली और गंभीर लापरवाही की घटना सामने आई है। कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डाला, जिसकी दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रसव पीड़ा के बाद कराया गया ऑपरेशन

मृतका की पहचान स्वाति देवी के रूप में हुई है, जो झारखंड के ठाकुरगंटी मोढ़िया की रहने वाली थीं। गर्भावस्था के दौरान वह अपने मायके रसलपुर में रह रही थीं। गुरुवार रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उन्हें श्रीमठ स्थान के पास स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और परिजनों से 30 हजार रुपये की मांग की।

यूट्यूब देखकर शुरू किया इलाज

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी विशेषज्ञ सुविधा के, मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और उसके सहयोगी बार-बार वीडियो देखते रहे। इसी बीच महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हो गया और ऑपरेशन टेबल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना के बाद डॉक्टर फरार

महिला की मौत के बाद डॉक्टर और उसके सहयोगी यह कहकर क्लीनिक बंद कर फरार हो गए कि मरीज की हालत पहले से गंभीर थी। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। आरोप है कि आशा कर्मी ने भी इसी क्लीनिक का पता दिया था।

जांच का आश्वासन

प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह घटना झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाने की जरूरत को एक बार फिर उजागर करती है।

Share This Article
Exit mobile version