भीषण सड़क हादसा: स्कूटी खड़े हाइवा से टकराई, एक ही परिवार के 3 की मौत, एक गंभीर

2 Min Read

Road accident in Jamshedpur

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरदा में यूनियन बैंक के समीप सड़क किनारे खड़े एक हाइवा (डंप ट्रक) से स्कूटी की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो सगे भाइयों और उनके भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ससुराल से लौट रहे थे सभी

घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी राहुल कर्मकार अपने दो सगे भाई रोहित कर्मकार, समीर कर्मकार और भांजा राज गोप के साथ दिन में स्कूटी से अपने ससुराल गया था। रात करीब 7:15 बजे सभी एक ही स्कूटी से वापस जगन्नाथपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे सुरदा स्थित यूनियन बैंक के पास पहुंचे, सड़क किनारे पहले से खराब हालत में खड़े हाइवा से उनकी स्कूटी जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार रोहित कर्मकार (21 वर्ष), समीर कर्मकार (18 वर्ष) और राज गोप (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रहे राहुल कर्मकार (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Share This Article
Exit mobile version