Air India Dreamliner
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने निजीकरण के लगभग चार साल बाद अपना पहला बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान हासिल कर लिया है। यह एयर इंडिया के लिए फैक्ट्री से विशेष रूप से तैयार किया गया पहला ‘लाइन-फिट’ ड्रीमलाइनर है, जिसमें एयरलाइन की आवश्यकताओं के अनुसार तीन क्लास इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस की आधुनिक सीटें लगाई गई हैं। यह डिलीवरी एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार
7 जनवरी को अमेरिका के सिएटल स्थित बोइंग की एवरेट फैक्ट्री में इस विमान का टाइटल ट्रांसफर पूरा किया गया। अधिकारियों के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आवश्यक निरीक्षण के बाद यह विमान अगले कुछ दिनों में भारत पहुंच जाएगा। इससे पहले एयर इंडिया को आखिरी लाइन-फिट ड्रीमलाइनर अक्टूबर 2017 में मिला था, जब एयरलाइन सरकारी स्वामित्व में थी।
यह पहला वाइड-बॉडी विमान है
यह नया बोइंग 787-9, 2023 में ऑर्डर किए गए 220 बोइंग विमानों में से एयर इंडिया को मिलने वाला पहला वाइड-बॉडी विमान है और कुल मिलाकर यह 52वीं डिलीवरी है। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस को अब तक 51 नैरो-बॉडी बोइंग 737-8 विमान मिल चुके हैं, जिनमें दिसंबर के अंत में शामिल हुआ पहला लाइन-फिट विमान भी शामिल है।टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया ने 350 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया था। एयरबस ऑर्डर के तहत अब तक 6 A350 विमान बेड़े में शामिल हो चुके हैं। वर्तमान में एयर इंडिया के पास 26 बोइंग 787-8 और विलय हुई विस्तारा के 6 बोइंग 787-9 विमान पहले से मौजूद हैं।
एयर इंडिया समूह के कितने बड़े विमान हैं?
एयर इंडिया समूह के बेड़े में कुल 300 से अधिक विमान हैं, जिनमें 185 एयर इंडिया और शेष एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास हैं। कंपनी के अनुसार, रिफ्रेश्ड इंटीरियर वाले पुराने ड्रीमलाइनर विमान 2026 तक चरणबद्ध रूप से सेवा में लौटेंगे। यह डिलीवरी एयर इंडिया के बेड़े आधुनिकीकरण और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क विस्तार को नई मजबूती देती है।
