Delhi blast: धमाके से ठीक पहले का CCTV फुटेज आया सामने, आतंकी उमर पर शक गहराया

3 Min Read
Delhi blast: नई दिल्ली, एजेंसियां। राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके के बाद जांच

Delhi blast:

नई दिल्ली, एजेंसियां। राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके के बाद जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिस सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार को भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए देखा जा सकता है। ड्राइवर ने काला मास्क पहन रखा था और उसका हाथ खिड़की से बाहर था। माना जा रहा है कि ड्राइवर का नाम मोहम्मद उमर हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

धमाके से कुछ मिनट पहले की तस्वीरें:

यह फुटेज सोमवार शाम 6:50 बजे का बताया जा रहा है, जब i20 कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर धीरे-धीरे बढ़ रही थी। ठीक दो मिनट बाद यानी 6:52 बजे, वही कार अचानक आग का गोला बन गई। धमाका इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनाई दी।

जांच एजेंसियां अलर्ट, आतंकी कनेक्शन की पड़ताल:

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे और यह धीमी गति से चल रही थी, जिससे आतंकी हमले की आशंका को बल मिला है। धमाके में आसपास खड़ी छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दस गाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस और खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

राजधानी हाई अलर्ट पर:

घटना के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा जारी वीडियो में विस्फोट की भयावहता स्पष्ट दिख रही है। वहीं, अमेरिका ने भी भारत को जांच में मदद की पेशकश की है। सुरक्षा एजेंसियां अब कार और संदिग्ध आतंकी उमर के नेटवर्क की हर कड़ी की जांच कर रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version