Ajit Pawar death:
मुंबई, एजेंसियां। दिवंगत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठी है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा कि सुनेत्रा पवार को यह जिम्मेदारी देना अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता की पत्नी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए।
पार्टी नेतृत्व से चर्चा का संकेत
नरहरी झिरवाल ने बताया कि वे इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे और उनसे इस दिशा में निर्णय लेने का अनुरोध करेंगे। उनके अनुसार, यह कदम न केवल पवार परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएगा, बल्कि अजित पवार के योगदान को सम्मान देने का भी प्रतीक होगा।
एनसीपी के दोनों गुटों के विलय पर बयान
एनसीपी के दोनों गुटों के संभावित विलय को लेकर झिरवाल ने कहा कि पार्टी पहले से ही एकजुट है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को यह समझ आ गया है कि बिखराव से कोई फायदा नहीं है और एकजुट रहना समय की मांग है।
अजित पवार का अंतिम संस्कार
गुरुवार (29 जनवरी) को बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
विमान हादसे में हुआ निधन
अजित पवार का निधन 28 जनवरी को पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर बारामती रनवे के पास हुए एक विमान हादसे में हुआ। लैंडिंग से पहले ‘लियरजेट’ विमान क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
कौन हैं सुनेत्रा पवार
सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने 2024 में बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ा था। अजित पवार के निधन के बाद अब एनसीपी की विरासत और नेतृत्व को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।
