Delhi Blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले के नजदीक हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। अब जांच में कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस Hyundai i20 कार में यह धमाका हुआ, उसमें संदिग्ध आरोपी डॉ. उमर मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज में उमर कार में बैठा दिखाई दे रहा है और वह लगभग तीन घंटे तक बिना बाहर निकले वहीं मौजूद रहा।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका:
धमाका शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज चार किलोमीटर तक सुनाई दी। हालांकि धमाके के बाद शवों पर सामान्य बम विस्फोट जैसे निशान (पैलेट या जलने के चिह्न) नहीं मिले, जिससे विस्फोट की प्रकृति को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
कार की जांच में पता चला:
कार की जांच में पता चला है कि यह वाहन पहले गुरुग्राम के एक व्यक्ति के नाम था और कई हाथों से गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी के पास पहुंचा था। जांच एजेंसियां अब इस कार की बिक्री श्रृंखला की तहकीकात कर रही हैं।
फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ सकते हैं तार:
इस बीच, फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से भी धमाके के तार जुड़ने की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में फरीदाबाद से भारी मात्रा में 2910 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था। इस मामले में एक डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया था, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से डॉ. आदिल को पकड़ा था। एजेंसियों को शक है कि दिल्ली धमाके में भी अमोनियम नाइट्रेट का ही इस्तेमाल हुआ। फिलहाल, एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, कार की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और विस्फोटक सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
