अब इंतजार हुआ खत्म, कौन बनेगा करोड़पति अपने 16वें सीजन के साथ वापसी को तैयार

3 Min Read

नई दिल्ली : एक रियलिटी शो जिसे भारत के बच्चे, बड़े या यूं कहें हर वर्ग के लोग देखते हैं, वह है कौन बनेगा करोड़पति

केबीसी का क्रेज इतना है कि लोग हर साल इस शो का इंतजार करते हैं। लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ।

अब शो केबीसी अपने 16वें सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। शो का पहला प्रोमो आज जारी कर दिया गया है।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं और हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगियों और उनके परिवारों के साथ मजेदार कहानियां भी साझा करते हैं।

एक रियलिटी शो जिसे बच्चे, बड़े या यूं कहे कि भारत के सभी वर्ग के लोग देखते है वो है कौन बनेगा करोड़पति।

केबीसी का क्रेज इतना है कि लोग हर साल इस शो का इंतेजार करते हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इस शो करते हैं और हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट और उनके घरवालों के साथ मजेदार किस्से भी करते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति 16 का पहला प्रोमो मेकर्स की ओर से जारी किया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा है, ऐसा प्यार जिसकी वजह से फिर से लौटना पड़ा… रेजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू होगा।

केबीसी 16 के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू होते ही, देश भर के उत्सुक प्रतिभागी “करोड़पति” का खिताब जीतने का मौका पाने के लिए अपने ज्ञान और लक का टेस्ट करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

यह शो, अपने चुनौतीपूर्ण सवालों के लिए जाना जाता है। प्रतियोगी अपनी सूझबूझ से अच्छी खासी रकम जीतते हैं और उसे अपने फ्यूचर में इस्तेमाल करते हैं।

अमिताभ बच्चन को फिर से हॉटसीट पर देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए और सभी ने प्रतिक्रिया दी।

एक यूजर ने लिखा, “धन्यवाद @sonytvofficial और @amitbhbachchan सर केबीसी को वापस लाने के लिए… मैं हर एक एपिसोड को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है अमिताभ सर आप फिर से केबीसी में वापस आ गए हैं… अब आएगा न डबल मजा।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”फिर से बिग बी के अनसुनें किस्से सुनने को मिलेंगे।”

इसे भी पढ़ें

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, अफवाह फैलाने वाले लोगों को दी चेतावनी

Share This Article
Exit mobile version