Republic Day in Ranchi: रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज,परेड, बैंड और झांकियों से सजेगा मोरहाबादी मैदान

3 Min Read

Republic Day in Ranchi

रांची। रांची में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य बनाना रहा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन रांची की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय पर अपनी जिम्मेदारियां पूरी करें।

व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश

बैठक में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। भवन प्रमंडल को वाटरप्रूफ पंडाल, स्टेज, गैलरी, साउंड टॉवर और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नजारत उपसमाहर्ता को वीवीआईपी बैठने, पुष्प सज्जा और कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। विद्युत प्रमंडल को निर्बाध बिजली आपूर्ति और साउंडप्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा गया है।

स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अस्थायी शौचालय, पेयजल और वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम को मैदान और प्रमुख सड़कों की साफ-सफाई तथा ट्रैफिक पुलिस को पार्किंग और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवा की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

झांकियां और परेड रहेंगी आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड की संस्कृति, परंपरा और सरकारी योजनाओं पर आधारित 12 विभागों की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी। इनमें वन पर्यावरण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन और महिला-बाल विकास विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों और एनसीसी के 15 प्लाटून तथा 3 बैंड परेड में भाग लेंगे। परेड का अभ्यास 18 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा।

मोरहाबादी मैदान में दिखेगा झारखंड का गौरव

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में अनुशासित परेड, देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड और रंग-बिरंगी झांकियों के माध्यम से ‘नए झारखंड’ की झलक देखने को मिलेगी, जो रांचीवासियों के लिए यादगार अनुभव होगा।

Share This Article
Exit mobile version