प्रतिदिन शाम को वीरों को दी जायेगी श्रद्धांजलि
रांची। राजधानी रांची के शहीद स्थल सह स्मारक, शहीद चौक, शहीद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई।
66वें शहीद सप्ताह का उद्घाटन भारतीय थल सेना के रिटायर कर्नल वीके सिन्हा द्वारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया।
इससे पहले बंदेमातरम गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर मुख्य अतिथि ने इसका उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ एवं शहीद पांडे गणपत राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बताते चलें कि आज के दिन ही 16अप्रैल 1858 को इसी स्थान पर स्थित कदम के पेड़ पर लटकाकर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को फांसी दी गई थी।
इसके पांच दिन बाद ही यही पर शहीद पांडे गणपत राय को भी फाँसी दी गई थी। इन्हीं अमर शहीदों की याद में 1957 से यहां प्रतिवर्ष शहीद सप्ताह का आयोजन होता आ रहा है।
शहीद स्थल पर पुष्प अर्पण कर सभी अतिथि शहीद चौक गए और वहां लगे झारखण्ड और देश के शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पण किया।
यहां से सभी अल्बर्ट एक्का चौक गए और परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में शहीद स्मारक समिति के सचिव डॉ रामप्रवेश ने शहीद स्थल सह स्मारक के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
शहीद सप्ताह के उद्घाटन समारोह में कर्नल वीके सिन्हा, डॉ रामप्रवेश, डॉ एचबी सिंह, डॉ राजेश कुमार लाल, किशन अग्रवाल, दिलीप कुमार वर्मा, रविदत, वीरेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, हरदीप सिंह, राजू सिंह आदि शामिल मौजूद रहे।
डा रामप्रवेश ने बताया कि शहीद सप्ताह के पांचवे दिन, 21अप्रैल को संध्या 5.30 बजे से शहीद पाण्डेय गणपत राय को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
फिर 23 अप्रैल को शहीद तेलेँगा खरिया का शहादत दिवस और वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस मनाया जायेगा। शाम 6 बजे से समापन कार्यक्रम होगा।
शहीद सप्ताह के दौरान प्रतिदन शाम 6.30 बजे श्रद्धांजलि कायर्क्रम का आयोजन किया जायेगा। इस तरह ये स्मारक आमजन के लिए खुला रहेगा।
इसे भी पढ़ें
अब इंतजार हुआ खत्म, कौन बनेगा करोड़पति अपने 16वें सीजन के साथ वापसी को तैयार
