SBI New ATM Charges: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: अब ATM से पैसे निकालने पर देने होंगे 23 रुपये+GST

3 Min Read

SBI New ATM Charges

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए ATM ट्रांजैक्शन को महंगा कर दिया है। इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने ATM और ADWM (ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन) से जुड़े चार्ज में इजाफा किया है। नई फीस 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी है और इसका सीधा असर सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा, खासकर तब जब वे फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करेंगे।

दूसरे बैंक के ATM से निकासी अब पड़ेगी महंगी

SBI के सेविंग अकाउंट ग्राहक दूसरे बैंकों के ATM से हर महीने कुल 5 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकेंगे। इसके बाद हर अतिरिक्त कैश विदड्रॉल पर अब 21 रुपये की जगह 23 रुपये + GST देना होगा। वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) पर अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये + GST चार्ज किया जाएगा।

SBI ATM पर भी तय हुई फ्री लिमिट

पहले जहां SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा थी, अब इसे सीमित कर दिया गया है। बैंक ने अपने ATM पर हर महीने फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल मिलाकर 10 फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की है। इस सीमा के बाद हर कैश विदड्रॉल पर 23 रुपये + GST और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये + GST देना होगा।

किन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर

SBI ने साफ किया है कि बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड धारकों के मौजूदा ATM चार्ज में भी कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही SBI ATM पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा अगले आदेश तक पूरी तरह मुफ्त रहेगी।

ग्राहकों के लिए क्या है सलाह

बैंक ग्राहकों को सलाह है कि वे फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर डिजिटल बैंकिंग विकल्पों जैसे UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का अधिक इस्तेमाल करें, ताकि अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सके।

Share This Article
Exit mobile version