Rahul Gandhi:
पटना, एजेंसियां। बिहार में वोटर सूची (SIR) की जांच को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों और दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आवाज उठाता रहेगा और जनता भी इस पूरे मामले को देख रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा
प्रशांत किशोर ने कहा, “जब पूरा विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ बात की है, तो चुनाव आयोग को जांच कर अपना पक्ष जनता के सामने रखना चाहिए। बात राहुल गांधी की नहीं है, यह लोकतंत्र की बात है। अगर प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होगी तो लोकतंत्र कहां रहेगा।”उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया। “चुनाव आयोग लंबे समय तक मुंह नहीं छुपा सकता, जवाब देना होगा,” प्रशांत किशोर ने जोर दिया।
साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों की बात कही थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि ऐसा है तो क्या वोटर सूची में भी उनकी एंट्री हो गई? यह राहुल गांधी के आरोपों को और मजबूती देता है।
इसे भी पढ़ें
Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप
