Jaffar Express: जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, छह डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में हड़कंप

2 Min Read

Jaffar Express:

पेशावर, एजेंसियां। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया। रेलवे पटरी पर लगे बम के विस्फोट से ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चार लोग घायल हुए। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पेशावर की ओर जा रही थी।

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारी ने बताया

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यह धमाका सुबह 9 बजे क्वेटा के पास स्पेजैंड रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। बचाव दल और रेलवे कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया।सुरक्षा कारणों से जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल की सेवाएं 14 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं, जबकि बोलन मेल 16 अगस्त को परिचालन फिर से शुरू करेगी।

जाफर एक्सप्रेस

यह जाफर एक्सप्रेस पर लगातार हो रहे हमलों की एक और घटना है। पिछले महीनों में भी ट्रेन पर बम धमाके और बंदूकधारियों की फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, जिनमें अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने अपनी जिम्मेदारी ली है।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला, 9 यात्रियों की पहचान पूछकर हत्या

Share This Article
Exit mobile version