IND-SA Ranchi ODI:
रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में 30 नवंबर को वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर क्रिकेट का उत्साह चरम पर है। सारे टिकट बिक चुके हैं। मैच के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। जेएससीए स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में हाई-लेवल सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है, खासकर खिलाड़ियों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान है।
IPS और DSP स्तर के अफसर भी लगेः
रांची पुलिस ने मैच को देखते हुए लगभग 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसमें IRB, RAF, जिला पुलिस, महिला बल, अग्निशमन दस्ता और वॉटर कैनन भी शामिल हैं। सुरक्षा प्रबंधन में 6 IPS अधिकारी, 6 DSP और 12 से अधिक थानेदार तैनात किए गए हैं। स्टेडियम के बाहर और अंदर अग्निशमन की टीमें भी मौजूद रहेंगी।
आईजी मनोज कौशिक खुद कर रहे मॉनिटरिंगः
रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक ने एसएसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी और सभी थानेदारों के साथ मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेडियम के आसपास नियमित गश्त हो और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए विशेष सुरक्षा टीम बनाई गई है, जिसमें 24 से ज्यादा पुलिसकर्मी एस्कॉर्ट ड्यूटी में रहेंगे।
एयरपोर्ट से होटल तक सुरक्षाः
इंडियन टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी पहले ही रांची पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी गुरुवार रात तक पहुंचेंगे।
खिलाड़ियों के एस्कॉर्ट के लिए 36 पुलिसकर्मियों की टीमः
खिलाड़ियों के आने-जाने से 30 मिनट पहले और बाद तक रास्ते पर आम वाहनों की एंट्री बंद कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, रास्ते में हर 400 मीटर पर पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों का ठहराव होटल रेडिसन ब्लू में है, इसलिए होटल में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट, रूट प्लान तैयारः
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह के अनुसार एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के सुगम आवागमन के लिए विशेष ट्रैफिक रूट तय किया गया है। बुधवार से ही प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जवान तैनात कर दिए गए हैं। स्टेडियम के आसपास के पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया जा चुका है।
प्रैक्टिस सेशन की भी सुरक्षा कड़ीः
इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 28 और 29 नवंबर को प्रैक्टिस करेंगी। इसके लिए भी सुरक्षा और ट्रैफिक प्लानिंग की पूरी व्यवस्था पहले से तैयार है।



