Kidnapping in Hazaribagh:
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने टाटीझरिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए किए गए अपहरण कांड का खुलासा किया है। पुलिस ने कुख्यात ए.के. गैंग के दो अपराधियों अरुण मंडल और रोहित महतो को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत व्यक्ति को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
हथियार और कारतूस बरामदः
पुलिस ने आरोपियोंके पास से दो देसी कारबाइन, कई जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, पिट्ठू बैग, केमोफ्लाज वर्दी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। यह घटना 6 और 7 नवंबर की रात को हुई थी, जब मायापुर स्थित एस.एम. पोल्ट्री फार्म के मुंशी गोपाल कुमार का उनकी बाइक सहित अपहरण कर लिया गया था।
20 लाख की फिरौती मांगी थीः
अपहरणकर्ताओं ने मुंशी के परिजनों और पोल्ट्री फार्म संचालक से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। इस संबंध में टाटीझरिया थाने में कांड संख्या 47/25 दर्ज कर जांच शुरू की जा रही थी।
लगातार छापेमारी अभियान चलाया गयाः
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया।
चतरा जंगल से धराये अपराधीः
लगातार प्रयासों के बाद, 18 नवंबर को चपरा जंगल के पास वाहन जांच के दौरान दोनों अपराधियों को हथियारों सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिनके आधार पर एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। मुंशी गोपाल कुमार को भी सुरक्षित बचा लिया गया।
नक्सल गतिविधियों से संबंधित 15 से अधिक मामले दर्जः
मुख्य आरोपी अरुण मंडल पर हजारीबाग, गिरिडीह, झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में अपहरण, डकैती, हत्या और नक्सल गतिविधियों से संबंधित 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को इलाके में दहशत फैलाने वाले गिरोह के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है।



