Encounter in Hazaribagh:
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के करंडी गांव में सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। CRPF की कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने इस एनकाउंटर में तीन बड़े नक्सलियों को मार गिराया।
Encounter in Hazaribagh: मारे गए नक्सली और उन पर इनाम
- सहदेव सोरेन (CPI माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य) – ₹1 करोड़ का इनामी, उर्फ परवेश।
- रघुनाथ हेम्ब्रम (विशेष क्षेत्र समिति सदस्य) – ₹25 लाख का इनामी, उर्फ चंचल।
- वीरसेन गंझू (जोनल कमेटी सदस्य) – ₹10 लाख का इनामी, उर्फ रामखेलावन।
Encounter in Hazaribagh: ऑपरेशन की जानकारी
खुफिया सूचना के बाद 209 कोबरा बटालियन ने गिरिडीह व हजारीबाग पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने मौके पर 3 एके-47 राइफल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है।
सहदेव सोरेन माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व में था। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ढेर किए गए सबसे बड़े नक्सली नेताओं में उसका नाम शामिल हो गया है।
इसे भी पढ़ें
Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर



