Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़े घोषणाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना होगा और उन्हें पेंशन देना शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, उनके लिए 50 लाख रुपये का बीमा करवाया जाएगा।
छोटे कामगारों और मेहनती वर्गों के लिए भी तेजस्वी यादव ने योजना बनाई है। नाई, बढ़ई, कुम्हार, लोहार जैसे श्रमिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, जन वितरण प्रणाली के वितरकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा और प्रति क्विंटल मिलने वाली मार्जिन मनी में भी इजाफा किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता 20 साल पुरानी एनडीए सरकार से परेशान है और बदलाव के लिए बेसब्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं और उद्योगों की स्थापना में बाधा उत्पन्न की गई है। उनका कहना था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर यह स्थिति बदलेगी और श्रमिकों व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: नालंदा, राजगीर और हिलसा में जदयू के तीन स्टार उम्मीदवारों ने भरा नामांकन



