सारा तेंदुलकर फ्रांस में छुट्टियां मनाते दिखीं, स्टार किड अलाविया जाफरी संग वायरल हुई फोटो

2 Min Read

Sara Tendulkar:

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सारा इन दिनों फ्रांस की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं और उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी के साथ नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की

यह फोटो अलाविया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसे सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। दोनों स्टार किड्स का स्टाइलिश अंदाज़ और दोस्ताना बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हाल ही में सारा लंदन में नजर आई थीं, जहां उन्होंने विंबलडन 2025 का आनंद लिया। इसके साथ ही वह युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन के चैरिटी डिनर में भी शामिल हुई थीं। अब फ्रांस में वो 14 जुलाई की फ्रेंच क्रांति का जश्न मनाते और समंदर में बोट राइड का लुत्फ उठाते दिखीं।

कौन है अलाविया जाफरी ?

अलाविया जाफरी खुद भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। वह अपनी फैशन सेंस और स्टाइलिश फोटोज़ के लिए जानी जाती हैं।सारा तेंदुलकर भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी ट्रैवल और फैशन से जुड़ी पोस्ट्स को युवा खूब पसंद करते हैं। फिलहाल सारा यूरोप टूर पर हैं और अपने ग्लैमरस और कूल अंदाज़ से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की क्रिकेट में एंट्री, जीईपीएल में खरीदी मुंबई फ्रेंचाइजी

Share This Article
Exit mobile version