इटली में डूबा ब्रिटेन का याट, 1 की मौत, 6 लापता [British yacht sinks in Italy, 1 dead, 6 missing]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ब्रिटेन मशहूर बिजनेसमैन माइक लिंच भी डूबे

रोम, एजेंसियां। इटली में सिसिली आइलैंड के पास सोमवार सुबह बेयेसियन नाम का एक लग्जरी याट डूब गया।

184 फीट लंबी याट पर 22 लोग सवार थे। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 10 क्रू मेंबर और 12 पैसेंजर थे। याट के मलबे की खोज कर ली गई है। यह समुद्र में 50 मीटर की गहराई में मिला है।

न्यूयॉर्क टाईम्स के मुताबिक याट पर तैनात रसोइए की मौत हो गई है और 6 लापता हैं। लापता लोगों में ब्रिटेन के मशहूर सॉफ्टवेयर बिजनेसमैन माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी हैना भी शामिल हैं।

बिजनेसमैन लिंच की पत्नी एंजेला बैकारेस को बचा लिया गया है। वे डूबे याट बेयेसियन की मालकिन थीं।

याट पर मॉर्गन स्टेनली इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्लूमर और उनकी पत्नी भी सवार थे। उनकी भी तलाश की जा रही है।

ब्लूमर, लिंच के करीबी दोस्त हैं। कई सालों से लिंच का केस लड़ने वाले उनके वकील भी लापता हैं।

इसे भी पढ़ें

इटली में छुड़ाए गए 33 भारतीय, 2 आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं