IGNOU
रांची। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी सत्र 2026 के लिए ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।
आवेदन के लिए APAAR ID अनिवार्य है। बिना अपार आईडी के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। पंजीकरण शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा, जबकि प्रवेश की पुष्टि से पहले जमा किया गया अन्य शुल्क नियमों के अनुसार वापस किया जा सकता है।
