Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों का एनकाउंटर, 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू ढेर 20 शव और हथियार बरामद, फायरिंग जारी [Encounter of 27 Naxalites in Chhattisgarh, Basava Raju, who was carrying a bounty of Rs 1.5 crore, killed, 20 bodies and weapons recovered, firing continues]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Chhattisgarh Encounter :

जगदलपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। 20 के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही है।

Chhattisgarh Encounter : गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः

पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। इसी आधार पर फोर्स को रवाना किया गया था। अबूझमाड़ के बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी एनकाउंटर की जानकारी दी है। उनके मुताबिक फायरिंग में 1 जवान घायल हुआ है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

इसे भी पढ़ें 

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सली को कर दिया ढेर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं