2026 World Cup: FIFA ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया पहला ‘पीस अवॉर्ड’, 2026 वर्ल्ड कप के ग्रुप भी घोषित

3 Min Read

2026 World Cup

वाशिंगटन, एजेंसियां। 2026 फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का बहुप्रतीक्षित ड्रॉ 5 दिसंबर को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में आयोजित हुआ। इस समारोह में दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के 48 प्रतिभागियों का ग्रुप विभाजन जारी किया गया। वहीं इस आयोजन के दौरान एक और खास घटना ने सबका ध्यान खींचा फीफा ने पहली बार शुरू किए गए ‘पीस अवॉर्ड’ से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित किया।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला फीफा का पहला पीस अवॉर्ड

फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने ट्रंप को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर यह सम्मान दिया। बताया जा रहा है कि यह अवॉर्ड वैश्विक स्तर पर शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के प्रतीक के रूप में दिया जाता है कुछ हद तक यह ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ की तर्ज पर पेश किया गया है। फीफा इस अवॉर्ड के जरिए राजनीति से परे खेल के माध्यम से शांति के संदेश को मजबूत करना चाहता है।ट्रंप, जो हमेशा नोबेल अवॉर्ड प्राप्त करने की इच्छा रखते थे, इस सम्मान को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। समारोह में उनकी उपस्थिति मीडिया और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

48 टीमों के साथ होगा अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप

2026 फीफा वर्ल्ड कप की खास बात यह है कि पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई 2026 तक चलेगा और इसकी मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से करेंगे।

टीमों को 4-4 के 12 समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

  • ग्रुप मैचों के बाद 12 ग्रुप टॉपर्स और रनर-अप आगे बढ़ेंगे।
  • इनके साथ 8 बेस्ट थर्ड-प्लेस टीमें मिलकर बनाएंगी टॉप 32।
  • इसके बाद नॉकआउट चरण—राउंड ऑफ 32, राउंड 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और 19 जुलाई को होगा फाइनल।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेक्सिको बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

2026 फीफा वर्ल्ड कप – घोषित ग्रुप

  • ग्रुप A: मेक्सिको, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, यूरोपीय प्लेऑफ D विजेता
  • ग्रुप B: कनाडा, स्विट्जरलैंड, कतर, यूरोपीय प्लेऑफ A विजेता
  • ग्रुप C: ब्राज़ील, मोरक्को, स्कॉटलैंड, हैती
  • ग्रुप D: यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, परागुआ, यूरोपीय प्लेऑफ C विजेता
  • ग्रुप E: जर्मनी, इक्वाडोर, आइवरी कोस्ट, कुराकाओ
  • ग्रुप F: नीदरलैंड, जापान, ट्यूनीशिया, यूरोपीय प्लेऑफ B विजेता
  • ग्रुप G: बेल्जियम, ईरान, मिस्र, न्यूजीलैंड
  • ग्रुप H: स्पेन, उरुग्वे, सऊदी अरब, केप वर्डे
  • ग्रुप I: फ्रांस, सेनेगल, नॉर्वे, फीफा प्लेऑफ 2 विजेता
  • ग्रुप J: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, अल्जीरिया, जॉर्डन
  • ग्रुप K: पुर्तगाल, कोलंबिया, उज्बेकिस्तान, फीफा प्लेऑफ 1 विजेता
  • ग्रुप L: इंग्लैंड, क्रोएशिया, पनामा, घाना
Share This Article
Exit mobile version