भारत फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर्स से बाहर [India out of FIFA World Cup 2026 qualifiers]

2 Min Read

कतर ने 2-1 से हराया, गोल को लेकर हुआ विवाद

दोहा, एजेंसियां। FIFA वर्ल्ड कप 2026 में भारत के पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। कतर से मिली 2-1 से हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से बाहर हो गई है।

अगला FIFA वर्ल्ड कप 11 जून, 2026 से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में होना है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं।

दोहा के जसीम बिन अहमद स्टेडियम में भारत और कतर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से ही आगे चल रही थी।

हालांकि, खराब रेफरिंग के कारण कतर को पहली बढ़त मिली और टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंचने से चूक गया।

भारतीय टीम को पहले हाफ में मिली बढ़त

भारतीय टीम ने पहले ही हाफ में गोल कर कतर से 1-0 से बढ़त बना ली। खेल के 37वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते को ब्रेंडन ने गोल बॉक्स के किनारे से पास दिया। चांग्ते ने स्लाइड कर गोल किया और भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।

इसे भी पढ़ें

19 साल भारत के लिए खेलने वाले सुनील छेत्री का आज आखिरी मैच

Share This Article
Exit mobile version