Crime in Dhanbad:
धनबाद। धनबाद में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही गाड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को शव को बाहर निकाला जाएगा।
Crime in Dhanbad: 10 दिनों से लापता था युवकः
धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत तिलैयटांड़ निवासी सुरेश हांसदा पिछले 10 दिनों से लापता था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। युवक अपनी पत्नी सुरजी देवी, 13 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ रहता था। गांव व परिवार के लोग लगातार महिला से सुरेश के बारे में पूछ रहे थे, जिस पर महिला का कहना था कि वह मनसा पूजा में गया है। इसी बीच शुक्रवार को सुरेश हांसदा की चाची का निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में भी सुरेश हांसदा नहीं पहुंचा।
Crime in Dhanbad: कमरे में लगा था तालाः
इस दौरान जब सुरेश के भांजा ने महिला से युवक के बारे में पूछा तो वह बहाने बनाने लगी। तभी भांजे की नजर एक कमरे पर पड़ी, जिस पर ताला लगा हुआ था। युवक ने महिला से ताला खोलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिससे परिजनों व गांव वालों को महिला पर शक हुआ। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खुलवाया। जहां कमरे के अंदर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। यह देख पुलिस को भी शक हुआ। पुलिस ने फिलहाल उस कमरे को सील कर दिया है।
Crime in Dhanbad: पुलिस ने कमरे को सील कियाः
टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घर की छानबीन की गई। घर के अंदर एक मिट्टी का टीला जैसा बना हुआ है। जिसके नीचे पत्नी द्वारा सुरेश हांसदा के शव को दफन करने की बात ग्रामीण कह रहें है। फिलहाल उस कमरे को सील कर दिया गया है। शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन की खुदाई की जाएगी। इसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। सुरेश हांसदा के किसी भी परिजन के द्वारा गुमशुदगी की भी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई थी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश हांसदा पिछले दस दिनों से घर से लापता था।
Crime in Dhanbad: शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था सुरेशः
सुरेश अक्सर शराब पीकर घर आया करता था और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। सुरेश हांसदा की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और शव घर में दफन दिया।
इसे भी पढ़ें
Jamshedpur Murder: पिपला में युवक की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार



