Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच विपक्ष के नेता और महागठबंधन प्रमुख तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के भाषण पर आज तीखा पलटवार किया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार को बदनाम करने की कोशिश की और उनके भाषण में केवल नकारात्मकता रही, जबकि राज्य की वास्तविक चुनौतियों पर कोई चर्चा नहीं हुई।
तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से कहा
तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से कहा, “प्रधानमंत्री जी ने हमें दिया क्या? फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में! खेल-कूद, इन्वेस्टर मीट सभी गुजरात में होते हैं। बिहार में सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगी, अब बिहार की जनता उनसे हिसाब मांग रही है।” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि यह रणनीति बिहार में नहीं चलेगी।
महागठबंधन नेता ने बीजेपी पर जातीय नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है, बीजेपी के नेता उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। तेजस्वी ने कहा, “अब उन्हें अतिपिछड़ों से नफरत होने लगी है। बिहार की जनता इस चालाकी को समझ चुकी है।”
तेजस्वी ने चिराग और बीजेपी के सवालों के प्रतिक्रिया दी
तेजस्वी ने चिराग पासवान और बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिनको कभी पाकिस्तान भेजने की बातें की जाती थीं, अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं। उनकी ये इच्छा भी हम पूरा करेंगे।” उन्होंने बिहार की जनता को आश्वस्त किया कि महागठबंधन राज्य के विकास और पिछड़े वर्गों के हित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विशेषज्ञों का मानना है कि तेजस्वी यादव का यह पलटवार चुनावी माहौल को और गरमा देगा, और महागठबंधन तथा एनडीए के बीच मुकाबला और तेज होगा। बिहार चुनाव में जाति, विकास और रोजगार मुद्दे प्रमुख बने हुए हैं, और इन बयानबाजियों का प्रभाव मतदाताओं पर निर्णायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
Amit Shah: राहुल-तेजस्वी का याराना टूटा, बिहार में NDA प्रचार अभियान में अमित शाह ने संभाली कमान



