थोड़ी देर में रांची पहुंचेंगी भारत-इंग्लैंड की क्रिकेट टीम

2 Min Read

JSCA स्टेडियम के बाहर 5 काउंटरों पर टिकटों की बिक्री शुरू

रांची। भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें मंगलवार की दोपहर रांची पहुंचने वाली हैं। दोनों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

रांची पहुंचने पर दोनों टीम के खिलाडि़यों को अलग-अलग बस से होटल रेडिशन ब्लू ले जाया जायेगा। होटल में दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैच ऑफिशियल्स के लिए करीब 115 कमरे बुक किए गए हैं।

मंगलवार को रांची पहुंचने के बाद खिलाड़ी आराम करेंगे। फिर 21 और 22 फरवरी को जेएससीए में दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी। दो-दो घंटे का प्रैक्टिस शेड्यूल किया है।

पांच मैचों के इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। 27 फरवरी को चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम 28 फरवरी को को धर्मशाला के लिए रवाना होगी। वहां सीरीज का आखिरी मैच 7 से 11 मार्च तक खेला जायेगा।

जेएससीए स्टेडियम में टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है। सुबह 9:30 बजे काउंटर से टिकट दिये जा रहे हैं। एक व्यक्ति को अधिकतम 6 टिकट ही दिए जा रहे हैं। टिकट लेने के लिए आईडी कार्ड आना अनिवार्य है।

सबसे कम कीमत की टिकट का मूल्य 250 रुपए है, जबकि अधिकतम टिकट एमएस धौनी पवेलियन में (खानपान के साथ) 2500 रुपए है।

स्टेडियम के वेस्ट गेट में पांच काउंटरों से टिकट की बिक्री हो रही है। इसमें एक काउंटर महिलाओं के लिए और एक दिव्यांगों के लिए रिजर्व है।

दो काउंटरों में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को टिकट दिए जा रहे हैं। सभी काउंटर 27 फरवरी तक खुले रहेंगे। प्रतिदिन भी टिकट खरीदकर मैच देखा जा सकता है।

काउंटर हर दिन सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

बड़गाई की 8.46 एकड़ जमीन अटैच करने की तैयारी में ईडी

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version