WhatsApp free or paid: क्या अब WhatsApp चलाने के लिए भी देने होंगे पैसे?

3 Min Read

WhatsApp free or paid

नई दिल्ली, एजेंसियां। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) अपने लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram और Facebook के लिए जल्द ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में कुछ ऐसे नए फीचर्स पेश किए जाएंगे, जो मुफ्त नहीं होंगे, हालांकि बेसिक सुविधाएं पहले की तरह फ्री ही रहेंगी।

क्या है मेटा का प्लान?

मेटा ने बताया है कि वह ऐसे सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है, जो प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देगा। इसका मकसद सिर्फ कमाई बढ़ाना नहीं, बल्कि उन यूजर्स, क्रिएटर्स और बिजनेस को बेहतर टूल्स देना है, जो प्लेटफॉर्म्स का ज्यादा गहराई से इस्तेमाल करते हैं। कंपनी किसी एक तय मॉडल पर नहीं टिकेगी, बल्कि अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स और बंडल की टेस्टिंग की जाएगी।

Instagram, Facebook और WhatsApp पर क्या हो सकता है खास?

फिलहाल सभी पेड फीचर्स की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स और लीक से कुछ संकेत मिले हैं। Instagram पर प्रीमियम यूजर्स को अनलिमिटेड ऑडियंस लिस्ट बनाने, ऐसे फॉलोअर्स देखने की सुविधा जो फॉलो बैक नहीं करते, और बिना सामने वाले को बताए स्टोरी देखने जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। WhatsApp और Facebook में बिजनेस और क्रिएटिविटी से जुड़े एडवांस्ड टूल्स पर ज्यादा फोकस रहने की संभावना है।

AI टूल्स होंगे प्रीमियम का बड़ा हिस्सा

मेटा अपने नए सब्सक्रिप्शन प्लान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अहम जगह देने जा रही है। कंपनी हाल ही में खरीदे गए AI एजेंट Manus को अपने प्लेटफॉर्म्स में इंटीग्रेट करेगी। इसके अलावा, AI बेस्ड वीडियो टूल Vibes भी फ्री के साथ-साथ प्रीमियम मॉडल में आ सकता है, जहां ज्यादा वीडियो क्रिएशन के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।

Meta Verified से कितना अलग होगा नया प्लान?

मेटा ने साफ किया है कि यह नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन Meta Verified से अलग होगा। Meta Verified का मकसद ब्लू टिक, अकाउंट सुरक्षा और डायरेक्ट सपोर्ट देना है, जबकि नया प्रीमियम प्लान आम यूजर्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया जाएगा, जो ऐप्स का इस्तेमाल अपनी उत्पादकता और अनुभव बढ़ाने के लिए करते हैं।

क्या सफल होगा मेटा का यह दांव?

आज के समय में ज्यादातर ऐप्स सब्सक्रिप्शन बेस्ड हो चुके हैं, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या यूजर्स मेटा को पैसे देना चाहेंगे। हालांकि, Snapchat+ की सफलता मेटा के लिए प्रेरणा है। Snapchat+ की शुरुआती कीमत 3.99 डॉलर प्रति माह है और इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version