Dhamaal 4 release date: अजय देवगन की ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फिर बदली, जानें अब कब आएगी फिल्म

1 Min Read

Dhamaal 4 release date:

मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फिर से बदल दी गई है। पहले मेकर्स ने ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म को टकराव से बचाने के लिए 12 जून 2026 पर पोस्टपोन किया था। लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट 3 जुलाई 2026 तय कर दी गई है। इस तारीख को शुभ मानते हुए मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का निर्णय लिया है।

कौन- कौन किरदार प्रमुख भूमिका में?

फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार हैं और इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा ईशा गुप्ता, संजिदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमाये, विजय पाटकर और रवि किशन भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

‘धमाल 4’ को अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक थकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मेकर्स का मानना है कि जुलाई की यह तारीख दर्शकों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी और फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर सकेगी। फैंस अब इस नई तारीख पर इस फ्रैंचाइज़ी कॉमेडी फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

Share This Article
Exit mobile version