NASA launches supercomputer
वाशिंगटन, एजेंसियां। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल और एडवांस्ड सुपरकंप्यूटर Athena लॉन्च कर दिया है। यह पेटास्केल सुपरकंप्यूटर NASA के High-End Computing Capability (HECC) प्रोजेक्ट का हिस्सा है और कैलिफोर्निया स्थित एम्स रिसर्च सेंटर की Modular Supercomputing Facility (MSF) में स्थापित किया गया है। NASA के मुताबिक, Athena न केवल ज्यादा तेज है, बल्कि पुराने सिस्टम की तुलना में कहीं अधिक पावर-एफिशिएंट भी है।
पुराने सुपरकंप्यूटरों से कई गुना आगे Athena
Athena, NASA के पहले से मौजूद Atiken और Pleiades सुपरकंप्यूटरों से कहीं अधिक सक्षम है। जहां पुराने सिस्टम भरोसेमंद और मजबूत माने जाते थे, वहीं Athena को फ्लैगशिप डिवाइस की तरह डिजाइन किया गया है। यह सुपरकंप्यूटर 20 पेटाफ्लॉप से ज्यादा की पीक परफॉर्मेंस देता है, यानी हर सेकंड 20 क्वाड्रिलियन से अधिक कैलकुलेशन करने की क्षमता रखता है।
स्पेस मिशन और AI रिसर्च को मिलेगा बड़ा सपोर्ट
NASA का कहना है कि Athena की मदद से रॉकेट लॉन्च सिमुलेशन, अगली पीढ़ी के एयरक्राफ्ट डिजाइन, क्लाइमेट मॉडलिंग और डीप स्पेस मिशनों की प्लानिंग और भी सटीक हो सकेगी। इसके अलावा, यह बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फाउंडेशन मॉडल को ट्रेन करने में भी अहम भूमिका निभाएगा, जिससे विशाल डेटा सेट्स का विश्लेषण कर नई वैज्ञानिक जानकारियां सामने लाई जा सकेंगी।
वैज्ञानिकों के लिए जनवरी से उपलब्ध
बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद जनवरी 2026 से Athena को उन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और रिसर्चर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है, जो पहले Atiken और Pleiades का इस्तेमाल कर रहे थे। NASA के चीफ साइंस डेटा ऑफिसर केविन मर्फी ने कहा कि Athena के साथ एजेंसी अपनी बदलती मिशन जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा कर पाएगी।
Athena नाम का महत्व
Athena नाम मार्च 2025 में हुए एक आंतरिक कॉन्टेस्ट से चुना गया। यह ग्रीक देवी Athena से प्रेरित है, जो ज्ञान और रणनीति की प्रतीक मानी जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि Athena को Artemis की सौतेली बहन माना जाता है—और Artemis ही NASA के महत्वाकांक्षी चंद्र मिशन का नाम है।
