Wildlife smuggling racket busted in Palamu: पलामू टाइगर रिजर्व में वन्यजीव तस्करी का किया पर्दाफाश, हाथी दांत के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read

Wildlife smuggling racket busted in Palamu

पलामू। पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) क्षेत्र में वन अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं पर लगाम कसने के लिए वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) और वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त छापेमारी में हाथी के दांत की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

संदिग्ध की तलाशी में मिले हाथी के दो दांत

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सचिन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारेसांड़ का रहने वाला है। WCCB को सूचना मिली थी कि सुरकुमी इलाके में हाथी दांत की तस्करी की तैयारी चल रही है। इसके बाद टीम ने गारू थाना क्षेत्र के मिर्चियां गांव के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देख टीम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से हाथी के दो बड़े दांत बरामद किए गए।

तस्करी रैकेट की जांच में जुटा वन विभाग

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हाथी दांत के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

बड़े तस्करी नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

वन विभाग के अनुसार, पिछले एक महीने में PTR क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। अधिकारियों को आशंका है कि इस तस्करी का नेटवर्क स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक फैला हो सकता है। जांच पूरी होने के बाद वन्यजीव तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version