Patriotic recipes:
नई दिल्ली,एजेंसियां। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की थीम से सजी थाली न सिर्फ देशभक्ति का एहसास कराती है, बल्कि खाने का स्वाद भी दोगुना कर देती है। इस मौके पर अगर आप अपने बच्चों के टिफिन या घर के लंच-डिनर में कुछ खास परोसना चाहते हैं, तो तिरंगा रेसिपी आइडियाज एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
तिरंगा सैंडविच
जल्दी और आसानी से बनने वाली ये डिश बच्चों के टिफिन के लिए एकदम परफेक्ट है।हरे रंग के लिए हरी चटनी, सफेद के लिए क्रीम या पनीर और केसरिया के लिए टमैटो सॉस का इस्तेमाल किया जाता है।स्वादिष्ट और सेहतमंद, यह सैंडविच बच्चों और बड़ों दोनों को खूब पसंद आएगी।
तिरंगा पुलाव
लंच में कुछ रंग-बिरंगा और खास बनाने के लिए तिरंगा पुलाव ज़रूर ट्राई करें।हरा रंग मटर और धनिया से, सफेद प्लेन राइस से और केसरिया रंग गाजर-हल्दी के मिश्रण से तैयार होता है।इसका लुक और स्वाद दोनों ही लाजवाब होते हैं।
तिरंगा ढोकला
गुजराती ढोकले को देशभक्ति के रंगों में रंगने का यह तरीका पार्टी स्नैक के लिए आदर्श है।बेसन, पालक और टमैटो प्यूरी से तीन रंग की लेयर्स बनाई जाती हैं।
हरी चटनी के साथ इसे परोसना न भूलें।
तिरंगा बर्फी
नारियल से बनी यह मिठाई तिरंगे के रंगों में सजाई जाती है।हर बाइट में मिठास और देशभक्ति का मेल, इसे बनाता है स्वतंत्रता दिवस के लिए खास।
तिरंगा पास्ता
अगर बच्चे पास्ता के शौकीन हैं, तो उन्हें यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी।हरे रंग के लिए पालक सॉस, सफेद के लिए व्हाइट सॉस और केसरिया के लिए टमैटो-प्याज़ सॉस का इस्तेमाल होता है।बच्चों के साथ-साथ युवा भी इसे काफी पसंद करेंगे।
नोट: इन तिरंगा रेसिपीज़ से आप न सिर्फ स्वाद में देशभक्ति घोल सकते हैं, बल्कि बच्चों को देश के प्रति प्रेम जताना भी सिखा सकते हैं – मजेदार और यादगार तरीके से।
इसे भी पढ़ें
Independence Day: डीसी का निर्देश-बारिश को ध्यान में ऱखते हुए हो स्वतंत्रता दिवस की तैयारी