The Kerala Story 2: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद मेकर्स लेकर आए हैं सीक्वल,‘द केरल स्टोरी 2’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

2 Min Read

The Kerala Story 2:

मुंबई, एजेंसियां। साल 2023 में रिलीज हुई विवादित लेकिन सुपरहिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब दर्शकों के लिए इसका सीक्वल ‘द केरल स्टोरी 2 गोज़ बियॉन्ड’ तैयार है। बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। पोस्टर के साथ लिखा गया डायलॉग – “जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां” – कहानी की गंभीरता और भावनात्मक गहराई की झलक देता है।

क्या है मोशन पोस्टर में?

मोशन पोस्टर में कुछ युवतियों के चेहरे दिखाए गए हैं, जिन पर डर, दर्द और खौफ साफ झलकता है। माथे पर लगा तिलक धुलता हुआ दिखाई देता है और चेहरे पर चोट के निशान कहानी के अंधेरे पहलू की ओर इशारा करते हैं। यह पोस्टर सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। मेकर्स ने यह भी घोषणा की है कि फिल्म का टीजर 30 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है, जबकि फिल्म को प्रोड्यूस किया है विपुल अमृतलाल शाह ने। ‘द केरल स्टोरी 2’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सीक्वल में नए कलाकारों को शामिल किया गया है, जिनमें उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी

गौरतलब है कि पहली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की तीन हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई थी, जिन्हें प्यार और धोखे के जरिए कट्टरपंथ की ओर धकेला जाता है। फिल्म को लेकर भारी विवाद हुआ था, लेकिन इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब सीक्वल से भी दर्शकों को एक और झकझोर देने वाली कहानी की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version