Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने शूट से पहले ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

2 Min Read

Allu Arjun

नई दिल्ली, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। जहां एक तरफ फैंस ‘पुष्पा 3’ का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं अल्लू अर्जुन और मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्म की, जिसका फिलहाल टेंटेटिव टाइटल AA23 रखा गया है।

अनाउंसमेंट ग्लिम्प्स ने मचाया इंटरनेट पर भौकाल

AA23 का अनाउंसमेंट ग्लिम्प्स रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। शानदार विजुअल्स के साथ-साथ अनिरुद्ध रविचंदर का दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक फैंस को खासा पसंद आ रहा है। इसी म्यूजिक ने फिल्म को एक बड़ा रिकॉर्ड दिला दिया है।

शूट से पहले ही बना ऑल-टाइम रील रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, AA23 के अनाउंसमेंट थीम म्यूजिक पर अब तक 3 लाख 55 हजार (355K) से ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स बन चुकी हैं।
यह अपने आप में एक ऑल-टाइम रिकॉर्ड है, क्योंकि अब तक किसी भी फिल्म के अनाउंसमेंट म्यूजिक पर इतनी बड़ी संख्या में रील्स नहीं बनी थीं — वो भी शूटिंग शुरू होने से पहले।

यूट्यूब पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स

यूट्यूब पर 52 सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो को भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है। 65 लाख से ज्यादा व्यूज, करीब 2.9 लाख लाइक्स और 9,800 से ज्यादा कमेंट्स आये हैं। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि फिल्म को लेकर फैंस में कितना जबरदस्त क्रेज है।

फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर

जहां ‘पुष्पा 3’ के लिए फैंस को 2028 तक इंतजार करना होगा, वहीं AA23 ने अभी से उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने की संभावना है और शुरुआती रिस्पॉन्स देखकर मेकर्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version