The Bengal Files:
मुंबई, एजेंसियां। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज से पहले ही विवादों का सामना करना शुरू कर दिया है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कोलकाता में भारी हंगामा हुआ था, जब पुलिस ने इवेंट में हस्तक्षेप कर कार्यक्रम को रोक दिया। इस पर गुस्साए विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
विवेक अग्निहोत्री ने बताया
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि एक-डेढ़ साल पहले, जब उनकी टीम बंगाल में फिल्म के लिए रिसर्च कर रही थी, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी टीम को होटल अरेस्ट कर दिया था और उन्हें दो दिन तक वहां रोक कर रखा था। निर्देशक ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने यह तय कर लिया था कि ‘द बंगाल फाइल्स’ को बंगाल में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। विवेक ने कहा, “ममता बनर्जी ने पहले से ही तय कर लिया था कि हमारी फिल्म बंगाल में रिलीज नहीं होगी। यही कारण है कि हमारी टीम को होटल में अरेस्ट किया गया था।” इस दौरान, फिल्म के निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने फिल्म की ‘फाइल्स’ सीरीज़ पर बात की, जिसमें वे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का उल्लेख करते हुए बताया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत के लोकतंत्र और नागरिकों के जीने के अधिकार की कहानी है।
फिल्म इतिहासकारों और विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी टीम के द्वारा की गई 18,000 पन्नों की रिसर्च के बारे में भी बताया और कहा कि अब तक भारत के फिल्मी इतिहास में किसी भी निर्माता-निर्देशक ने इतनी गहरी रिसर्च नहीं की है। उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म कई इतिहासकारों और विशेषज्ञों से मिली सलाह पर आधारित है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास किया गया और इसे कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी प्रदर्शित किया गया, जहां दर्शकों ने इसे बेहद सराहा। ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म का यह विवादित ट्रेलर लॉन्च और बाद में दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस ने फिल्म और उसके विषय को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। फिल्म के निर्माता अब इस मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी की सरकार को आलोचनाओं का निशाना बना रहे हैं।
से भी पढ़ें
Advance booking: रजनीकांत की कुली ने एडवांस बुकिंग में मचाई धूम, वॉर 2 को भी देगा टक्कर
