President CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन, PM मोदी रहे मौजूद

Juli Gupta
1 Min Read

President CP Radhakrishnan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर पहुंचकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।

महापुरूषों को नमन कियाः

राधाकृष्णन ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य महान हस्तियों की प्रतिमाओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वे नामांकन प्रक्रिया के लिए रवाना हुए।

पीएम मोदी समेत कई नेता रहे मौजूदः

नामांकन दाखिल करने के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उनके अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

तमिलनाडू से आते हैं राधाकृष्णनः

सी. पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और तमिलनाडु से आते हैं। वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा से जुड़े रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

9 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, देखें पूरी लिस्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं