PM Narendra Modi Birthday:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। वर्ष 1950 में गुजरात के वडनगर में जन्मे मोदी की यात्रा एक छोटे कस्बे के चाय विक्रेता से लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने तक असाधारण और प्रेरणादायक रही है। यह जन्मदिन सिर्फ व्यक्तिगत पड़ाव नहीं, बल्कि उनके लगातार 25 वर्षों के शासन का प्रतीक है पहले गुजरात के मुख्यमंत्री (2001–2014) और फिर भारत के प्रधानमंत्री (2014 से अब तक)।
PM Narendra Modi Birthday: शुरुआती जीवन और संघर्ष
नरेंद्र मोदी किशोरावस्था से ही नेतृत्व, सेवा और दृढ़ता के गुणों से संपन्न थे। वे सार्वजनिक भाषणों में निपुण और गरीबों का जीवन सुधारने के लिए संकल्पित रहे। आपातकाल (1975–77) के दौरान उन्होंने भूमिगत रहकर आरएसएस और जनसंघ नेताओं के बीच संदेश पहुँचाने और आंदोलनों का नेतृत्व करने का कार्य किया। समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस भी गिरफ्तारी से पहले उनके सहयोगी बने। लेखन और पत्रकारिता से उनका गहरा लगाव रहा। उनकी कविताएँ और लेख ‘साधना’ पत्रिका में प्रकाशित होते थे। बाद में उन्होंने किताबें भी लिखीं। आलोचना झेलते हुए भी वे आलोचकों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए जाने जाते रहे।
PM Narendra Modi Birthday: गुजरात से राष्ट्रीय राजनीति तक
2001 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब राज्य भूकंप से जूझ रहा था। लेकिन जल्द ही गुजरात मॉडल सामने आया—ज्योति ग्राम योजना से गाँवों को 24 घंटे बिजली, जल प्रबंधन से कृषि का उत्थान, वाइब्रेंट गुजरात से निवेश और रोज़गार में वृद्धि हुई। इन प्रयासों ने उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित किया। 2014 के आम चुनाव में उन्होंने “सबका साथ, सबका विकास” का नारा दिया और भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाया।
PM Narendra Modi Birthday: बड़े निर्णय और नीतियां
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए जिनमें, अनुच्छेद 370 का हटना, सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक और राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। उनकी सरकार की योजनाएं सीधी और पारदर्शी रही हैं जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत और पीएम किसान ने करोड़ों परिवारों को लाभ पहुंचाया।
PM Narendra Modi Birthday: वैश्विक पहचान
मोदी ने भारत को उभरती वैश्विक शक्ति बनाया। 2023 की जी-20 अध्यक्षता में उनका नेतृत्व सराहा गया। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का प्रदर्शन कई विकसित देशों से बेहतर रहा। आत्मनिर्भर भारत और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे दृष्टिकोणों से भारत वैश्विक एजेंडा तय करने वाली शक्ति बन रहा है।
PM Narendra Modi Birthday: सादगी और लक्ष्य
सत्ता के शिखर पर होने के बावजूद मोदी का जीवन अनुशासन और सादगी का उदाहरण है। वे परिवारवाद से दूर रहते हैं, देर रात तक पढ़ते हैं और लगातार जनता से ‘मन की बात’, सोशल मीडिया और विशाल जनसभाओं के माध्यम से जुड़े रहते हैं। उनका लक्ष्य है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना।
इसे भी पढ़ें



