Kalabhavan Navas:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। मशहूर मलयालम एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार को उनका शव केरल के चोट्टानिक्कारा स्थित एक होटल के कमरे में पाया गया। नवास वहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुके हुए थे। होटल कर्मचारियों ने पुलिस को तब सूचना दी जब चेक-आउट का समय बीत जाने के बाद भी नवास बाहर नहीं आए। जब कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे, तो वे उन्हें अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल का दौरा पड़ने की आशंका
पुलिस के अनुसार, यह मामला प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक का लग रहा है, हालांकि मौत के ठोस कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। नवास के कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु भी बरामद नहीं हुई है।
कलाभवन नवास: एक बहुमुखी कलाकार
कलाभवन नवास ने 1995 में फिल्म ‘चैतन्यम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, मिमिक्स एक्शन 500, वन मैन शो, और मट्टुपेटी मचान जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में वे फिल्म ‘डिटेक्टिव उज्जवलन’ में नजर आए थे।
नवास सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि मिमिक्री आर्टिस्ट और प्लेबैक सिंगर भी थे। टेलीविजन पर भी उनकी मजबूत उपस्थिति रही है।
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
उनकी अचानक मौत से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में गहरा शोक है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक भावुक श्रद्धांजलियां दे रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren: झारखंड के जन नायक शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन
