LIC: LIC में हिस्सेदारी बेचने की नई योजना, सरकार 6.5% और शेयर करेगी ऑफर [New plan to sell stake in LIC, government will offer 6.5% more shares]

Juli Gupta
2 Min Read

LIC:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी को और घटाने की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए LIC में शेयर बेचने की प्रक्रिया को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि, हिस्सेदारी बिक्री का अंतिम फैसला बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विनिवेश विभाग द्वारा किया जाएगा। फिलहाल सरकार के पास LIC में 96.5% हिस्सेदारी है। मई 2022 में कंपनी के आईपीओ के माध्यम से 3.5% हिस्सेदारी बेची गई थी, जिससे सरकार को लगभग 21,000 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

LIC: नियमों के मुताबिक

सरकार को 16 मई, 2027 तक LIC में न्यूनतम 10% सार्वजनिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी है। इसके लिए उसे अभी और 6.5% हिस्सेदारी बाजार में उतारनी होगी।सूत्रों की मानें तो हिस्सेदारी की बिक्री का समय, दायरा और मूल्य निर्धारण जल्द तय किया जा सकता है। फिलहाल LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 5.85 लाख करोड़ रुपये है। गुरुवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.01% की गिरावट के साथ ₹926.85 पर बंद हुआ।सरकार की यह पहल न केवल राजस्व जुटाने का जरिया है, बल्कि नियामकीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

मार्च में एलआईसी का कुल प्रीमियम सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं