Harshvardhan Rane: Harshvardhan Rane ने आमिर खान का समर्थन किया, कहा- “खुद्दारी है, मैं अपनी टीम का खर्च खुद उठाऊंगा”

2 Min Read

Harshvardhan Rane:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड में इन दिनों कलाकारों और उनकी टीम के खर्च को लेकर बहस गर्म है। हाल ही में आमिर खान ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी और कहा था कि वह खुद अपनी टीम के खर्च का भुगतान करेंगे। अब अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भी आमिर का समर्थन करते हुए इस बहस में हिस्सा लिया है।

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खुद्दारी है सर। मैं अपने निर्माता पर अपनी टीम के लिए भुगतान का बोझ नहीं डालूंगा। हिंदी और दक्षिण इंडस्ट्री के दिग्गजों से प्रेरित होकर, मैं निर्माताओं के साथ खड़ा रहूंगा।” उनके इस बयान से साफ है कि वे कलाकारों की जिम्मेदारी को खुद उठाना चाहते हैं और प्रोडक्शन हाउस पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते।

इस मुद्दे पर पहले अभिनेता वरुण धवन ने भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा कि इसका दोष केवल अभिनेताओं पर नहीं मढ़ा जा सकता। प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों के बीच पारिवारिक सहयोग और समझ बनाना जरूरी है।

वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे अपनी आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसके टीजर और गाने पहले ही सामने आ चुके हैं और दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। हर्षवर्धन का यह कदम बॉलीवुड में कलाकारों की जिम्मेदारी और पेशेवर नैतिकता पर नई बहस को जन्म दे रहा है।

इसे भी पढ़ें

‘सैयारा’ ने तीसरे दिन रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

Share This Article
Exit mobile version