Anit Padda debut film:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘सैयारा’ से अपनी शुरुआत करने वाली अनीत पड्डा अब चर्चा में हैं। फिल्म ने भारत और विदेशों दोनों जगह दर्शकों से काफी सराहना पाई और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस सफलता के चलते अनीत पड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं।
हाल ही में खबरें आईं कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ के लिए अनीत पड्डा को चुना गया है और उन्होंने पहले चर्चा में रही कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है। इससे फैंस और मीडिया में उत्सुकता बढ़ गई थी।
मेकर्स ने अब स्पष्ट कर दिया
हालांकि, मेकर्स ने अब स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल इस फिल्म के लिए किसी भी एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है। मेडॉक फिल्म्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “हम फैली अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह करते हैं। किसी का नाम अभी तय नहीं हुआ है और हमारे ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें।”
शक्ति शालिनी के अलावा
शक्ति शालिनी के अलावा, मेकर्स अब महा मुंज्या फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट को दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिला था और सेकंड पार्ट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।सैयारा से अपनी शुरुआत करने वाली अनीत पड्डा अब बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती ही बड़े धमाके के बाद फैंस और मीडिया के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।
इसे भी पढ़ें
‘सैयारा’ ने तीसरे दिन रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
